SSC GD Cut Off 2024: एसएससी जीडी का कट ऑफ जारी, यहाँ देखे सम्पूर्ण जानकरी

SSC GD Cut Off 2024: एसएससी जीडी अर्थात स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी (SSC GD : Staff Selection Commission General Duty ) कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई एसएससी जीडी भर्ती में में एसएससी जीडी की असम राइफल्स में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीटी, एसएसबी, एनआईए, एसएसएस, राइफलमैन आदि पदों हेतु घोषणा की गई थी जिसमें कुल 25,271 पदों पर रिक्तियां जारी की गई थी एवं कई सारे उम्मीदवारों ने भाग लेकर परीक्षा को सफल बनाया था

एसएससी जीडी की यह परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक हुई थी एवं यह परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से संपन्न कराई गई थी अर्थात कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम था | अब इस सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हमारे देश के उम्मीदवारों कि मन में एसएससी जीडी कट ऑफ 2024 से जुड़े कई सारे सवाल उत्पन्न हो रही है तथा हमें आशा है कि हमारा यह लेख आपके एसएससी जीडी कट ऑफ 2024 से जुड़े आपके सभी सवालों के उत्तर देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा | तो आइए लिस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ते हैं :-

SSC GD Cut Off 2024

  • एसएससी जीडी कट ऑफ 2024
1 कर्मचारी चयन आयोगएसएससी जीडी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी
2 पद का नामजीडी कांस्टेबल
3 रिक्तियां कुल25,271 पद
4 परीक्षा का माध्यमऑनलाइन / कंप्यूटर के माध्यम से
5 प्रतिनियुक्ति विभागCISF, BSF, ITBP, CISF, SSB, SSF, Rifleman (GD)
आधिकारिक वेबसाइटwww.ssc.nic.in

SSC GD Cut Off Important Details-

  • एसएससी जीडी से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी :-
  • एसएससी जीडी परीक्षा का प्रश्न पत्र में कुल 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन थे एवं प्रत्येक क्वेश्चन 1-1 अंक का था |
  • इस परीक्षा में संपूर्ण भारत से उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे |
  • इस परीक्षा में कुल 25,271 पदों हेतु रिक्तियां जारी की गई थी |
  • इस परीक्षा में पूछे गए 100 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय प्रदान किया गया था एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई थी |
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 में सिलेक्ट होने के लिए आपको कुल 4 चरणों में पास होना अनिवार्य है |
  • लिखित परीक्षा |
  • शारीरिक मानक परीक्षण |
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण |
  • चिकित्सा परीक्षण |

यह भी पढ़े-Airforce Bharti 2024: एयरफोर्स में 10वी पास के लिए निकली नई भर्ती, अभी करे आवेदन l

SSC GD Cut Off Marks 2024-

  • एसएससी जीडी कांस्टेबल अपेक्षित कटऑफ मार्क्स 2024 (पुरुष / महिला)
  • क्र.सं. श्रेणी अपेक्षित कट ऑफ (पुरुष) अपेक्षित कट ऑफ (महिला)
  • 1 सामान्य या अनारक्षित 80-85 अंक 75-80 अंक
  • 2 ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) 70-80 अंक 65-75 अंक
  • 3 अनुसूचित जाति (अनुसूचित जाति) 60-70 अंक 55-60 अंक
  • 4 अनुसूचित जनजाति (अनुसूचित जनजाति) 60-65 अंक 60-63 अंक
  • 5 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) 70-73 अंक 70-73 अंक

यह भी पढ़े-Anganwadi Bharti 2024 Apply Now: आंगनवाड़ी में निकली 6000 पदों पर नई भर्ती, यहाँ से फॉर्म भरें

SSC GD Cut Off

  • एसएससी जीडी कांस्टेबल अपेक्षित कटऑफ 2024:-
  • बीएसएफ/BSF , सीआईएसएफ/CISF , सीआरपीएफ/CRPF , एसएसबी/SSB , आईटीबीपी/ITBP , एनआईए/NIA , एसएसएफ/SSF , एआर/AR

How to check SSC GD Cut Off-

  • एसएससी जीडी कांस्टेबल कट ऑफ 2024 कैसे जांचें?
  • यदि आप एसएससी जीडी कांस्टेबल कट ऑफ के मार्कस चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करें
  • सर्वप्रथम आपको एसएससी जीडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अधिकारी वेबसाइट में होम पेज पर अब आपको कट ऑफ टैब मेंन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने के नया पेज ओपन होगा |
  • यहां पर आपको अपना राज्य एवं अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी |
  • इसके पश्चात अब आपको इंटर पर क्लिक करना होगा और जैसे ही आप एंटर पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने आपके राज्य अनुसार कैटेगरी वाइज कट ऑफ का पीडीएफ उपलब्ध हो जाएगा |
  • अब आप इसे अपने मोबाइल में सेव कर अपनी राज्य एवं केटेगरी अनुसार कट ऑफ देख सकते हैं |

SSC GD Cut Off – FAQs

  • एसएससी जीडी का फुल फॉर्म क्या है ?
  • एसएससी जीडी का फुल फॉर्म -स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी है
  • एसएससी जीडी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
  • एसएससी जीडी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in है |
  • एसएससी जीडी परीक्षा 2024 कुल कितने पदों हेतु रिक्तियां जारी की गई थी ?
  • कुल 25,271 पद