Ayushman Card Apply Online 2025 आयुष्मान कार्ड को हमारे देश के पीएम ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत शुरू किया था। इसके माध्यम से देश में जो गरीब नागरिक हैं इन्हें आयुष्मान कार्ड दिया जाता है। जिन नागरिकों के पास में यह कार्ड होता है इन्हें हर साल 500000 रूपए तक का हेल्थ कवर सरकार की तरफ से दिया जाता है।
फिर व्यक्ति सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त में इलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे लोग जो गरीब हैं इन्हें फिर किसी लंबी बीमारी या किसी अन्य रोग के लिए फ्री में इलाज की सुविधा मिलती है। इसलिए इस योजना का सबसे बड़ा लाभ आर्थिक रूप से निर्बल नागरिकों को प्राप्त हो रहा है।
अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाकर देश के प्रसिद्ध अस्पताल में फ्री में इलाज करवाना चाहते हैं तो हमारा आज का यह पोस्ट आप पूरा पढ़िए। हमने आज अपने इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी है कि आप कैसे आयुष्मान कार्ड बनवाकर लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही हमने आपको पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन देने का तरीका इत्यादि के बारे में भी बताया है।
Ayushman Card Apply Online 2025
सबसे पहले आपके लिए यह जान लेना महत्वपूर्ण है कि आखिर आयुष्मान कार्ड क्या होता है। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसा मेडिकल कार्ड है जिसके माध्यम से आप मुफ़्त में इलाज करवा सकते हैं। बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के आर्थिक रूप से वंचित परिवारों के लिए इसे शुरू किया है।
इसलिए इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड केवल ऐसे लोगों को ही मिलता है जो अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं। इसके अंतर्गत सरकार ने अपना लक्ष्य बनाया है कि देश के लगभग 10 करोड़ गरीब लोगों को और 50 करोड़ कमजोर परिवारों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा।
अब तक सरकार ने 30 करोड़ से भी अधिक आर्थिक रूप से निर्बल लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा दिया है। ऐसे व्यक्ति जिनके पास आयुष्मान कार्ड है इन्हें अब किसी भी बीमारी के लिए चिंतित नहीं होना पड़ता। हर इलाज का खर्चा आयुष्मान हेल्थ कवर कार्ड के माध्यम से उठाया जाता है।
आयुष्मान भारत योजना 2025 – संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) |
---|---|
लाभार्थी | आर्थिक रूप से कमजोर परिवार (BPL कार्ड धारक) |
उपलब्ध सुविधा | ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | pmjay.gov.in |
पात्रता | SECC-2011 डेटा के अनुसार |
आयु सीमा | कोई आयु सीमा नहीं |
कौन आवेदन कर सकता है? | गरीब परिवार, प्रवासी श्रमिक, ग्रामीण क्षेत्र के लोग |
आवेदन शुल्क | निःशुल्क |
आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ
- आयुष्मान कार्ड प्राप्त करके कोई भी नागरिक फ्री में अस्पताल में उचित इलाज और बहुत सी अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकता है।
- योजना के माध्यम से 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे भी लाभ ले सकते हैं।
- ऐसे लोग जो गरीब हैं तो इन्हें अब पैसे ना होने की वजह से किसी बीमारी के इलाज के लिए अच्छी चिकित्सा सुविधा से वंचित नहीं होना पड़ेगा।
- योजना के अंतर्गत जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड होता है वह हर साल 5 लाख रुपए तक का बिल्कुल मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता
- आवेदन देने वाला व्यक्ति भारत का रहने वाला नागरिक होना चाहिए।
- जो व्यक्ति आर्थिक रूप से गरीब परिवार के अंतर्गत आते हैं वे योजना के लिए पात्रता रखते हैं।
- आवेदन देने वाले व्यक्ति के परिवार की वार्षिक इनकम 200000 रूपए से ज्यादा ना हो।
- इस योजना के अंतर्गत 10 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र माना गया है।
आयुष्मान कार्ड योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
अगर आप आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के लिए अप्लाई करते हैं तो ऐसे में आपके पास निम्नलिखित सभी दस्तावेज होने जरूरी हैं जैसे :-
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने हेतु सबसे शुरुआत में आप इसके आधिकारिक पोर्टल पर चले जाइए।
- इसके पश्चात फिर आप होम पेज पर जाकर आप अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को डाल दीजिए।
- अब आपको एक ओटीपी मिलेगा आप इसे दर्ज करके वेरीफाई कर लीजिए।
- आपको यहां ई-केवाईसी का एक विकल्प मिलेगा आप इसको दबाकर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया को संपूर्ण कर लीजिए।
- फिर आपके सामने दूसरा पृष्ठ खुलेगा यहां अपने परिवार के ऐसे सदस्य का चयन करिए जिनका कार्ड आप बनवाना चाहते हैं।
- अब आगे आप फिर से ई-केवाईसी वाले बटन को दबाइए और लाइव फोटो लेकर सेल्फी अपलोड कर दीजिए।
- इसके बाद आप आवेदन फॉर्म भरकर फिर जमा कर दीजिए और जब 24 घंटे के भीतर आपका कार्ड अप्रूव हो जाएगा तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड (FAQs)
1. क्या मैं खुद से ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
उत्तर: हां, आप pmjay.gov.in पर जाकर खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
2. आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन से अस्पतालों में इलाज हो सकता है?
उत्तर: इस योजना से जुड़े सभी सरकारी और कई प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है। आप PMJAY वेबसाइट पर सूची देख सकते हैं।
3. अगर मेरा नाम लिस्ट में नहीं है, तो क्या मैं आवेदन कर सकता हूँ?
उत्तर: अगर आपका नाम लाभार्थी सूची में नहीं है, तो आप नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और पात्रता की जांच करवा सकते हैं।